20, 24, 28 दिन के रीचार्ज का झंझट अब भूल जाइए, Jio के इस कैलेंडर प्लान के फायदों पर फिदा हो जाएंगे

Jio Recharge Plan - आप भी यदि मोबाइल कंपनियों के 28 या 24 दिन के प्लान को लेकर परेशान हैं, तो यह आपके काम की चीज है. अब महीने में चाहे 30 दिन हों या 31, आपको पूरे महीने की वैधता वाला प्लान मिलेगा.

By Rajeev Kumar | January 21, 2024 8:49 AM
an image

जियो यूजर्स के लिए हम एक खास प्लान लेकर आये हैं. आप भी यदि मोबाइल कंपनियों के 28 या 24 दिन के प्लान को लेकर परेशान हैं, तो यह आपके काम की चीज है.

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए एक कैलेंडर महीने की वैधता वाले प्लान को पेश किया है.

अब महीने में चाहे 30 दिन हों या 31, आपको पूरे महीने की वैधता वाला प्लान मिलेगा. जियो का यह प्लान 259 रुपये का है. जियो कैलेंडर महीने की वैधता वाली प्रीपेड योजना लेकर आने वाली पहली दूरसंचार कंपनी है.

जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 259 रुपये की यह रीचार्ज योजना 1.5 जीबी दैनिक डेटा और असीमित कॉलिंग सुविधाओं के साथ आती है.

रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक कैलेंडर महीने की है, चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन.

इस तरह एक वर्ष में रिचार्ज की संख्या केवल 12 होगी और योजना हर महीने की उसी तारीख को दोहराई जाती है जिस तारीख पर पहली बार रीचार्ज किया गया हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version