झारखंडी व मूलवासियों के लिए बनी है नियोजन नीति
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड बनने के बाद 17-18 सालों तक भाजपा और आजसू की सरकार ने झारखंडियों के लिए एक भी काम नहीं किया. झारखंड को चारागाह समझकर लूटने का काम किया. हेमंत सोरेन ने नियोजन नीति को लेकर कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंडी व मूलवासियों के लिए नियोजन नीति बनाया, ताकि शत प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिल सके. भाजपा के लोगों ने उतर प्रदेश और बिहार के विद्यार्थियों से हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराकर राज्यपाल के माध्यम से उसे रोकने का काम किया है. सड़कों पर जो नियोजन नीति को लेकर आंदोलन कर रहे हैं वे विद्यार्थी नहीं, भाजपा के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि 1985 की नियोजन नीति पर भाजपा और आजसू के लोग लड्डू बांट रहे थे. इन दोनों दलों को स्पष्ट करना चाहिए कि 1985 के साथ हैं या 1932 को अपनाना चाहते हैं. भाजपा झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की राजनीति करती है. 2024 में झारखंड में गठबंधन के उम्मीदवार सभी संसदीय सीट जीतने में सफल होंगे. हेमंत सोरेन ने झारखंड के विपक्षी दलों को मुद्दाविहीन बना दिया है. भाजपा हाथी उड़ाकर विकास दिखाया करती थी. हमारी सरकार गांव-गांव जाकर गरीब मजदूर किसान, शोषित, वंचित के लिए कार्य कर रही है.
Also Read: झारखंड: गरीबों को स्वस्थ रखने वाली अटल मोहल्ला क्लिनिक खुद क्यों है बीमार?
युवाओं के लिए हेमंत सरकार ने किया काम
वरिष्ठ झामुमो नेता फागु बेसरा ने कहा कि मजदूरों, विस्थापितों की लड़ाई झामुमो लड़ती है. पिछले विधानसभा चुनाव में मांडू सीट हारने के बाद भी जनता के मुद्दों पर पार्टी आंदोलन व काम कर रही है. नियोजन नीति में हेमंत सोरेन सरकार युवाओं के हित में काम किया है.
Also Read: Jharkhand Naxal News: पुलिस मुठभेड़ में ढेर इनामी माओवादियों के परिजनों ने एनकाउंटर को क्यों बताया फर्जी?
सरकार को कोई खतरा नहीं
झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार पांच साल पूरा करेगी. सरकार पर कोई खतरा नहीं है. भाजपा और आजसू सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करती है. 2024 में भी गठबंधन की सरकार को जनता का समर्थन मिलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव और संचालन जिला सचिव नीलकंठ महतो ने किया.
Also Read: झारखंड: जंगल में महुआ चुनने गयी महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला
इन्होंने भी किया सभा को संबोधित
सभा को झामुमो नेता संजीव बेदिया, डॉ कमल नयन सिंह, विनोद किस्कू, शंभुलाल यादव, राजकुमार महतो, मो इजहार, लखनलाल महतो, सोना राम मांझी, रफीक अंसारी, अन्नया मुखर्जी, सुनील शर्मा, महताब हुसैन, चंदन सिंह, देवीराम हेंब्रम, यासीन खान, नईम राही, वीरेंद्र राणा, अब्दुल्लाह खान समेत पार्टी के कई पदाधिकारी जनता को संबोधित किया.