JMM विधायक सीता सोरेन के हाउस गार्ड की लातेहार में मौत, बहन की शादी में शामिल होने आया था जवान

लातेहार के सिंधोरवा गांव में अपनी बहन की शादी में शिरकत करने आये पुलिस जवान की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक JMM विधायक सीता सोरेन के हाउस गार्ड के तौर पर कार्यरत था. इधर, जवान की मौत के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया.

By Samir Ranjan | October 6, 2022 3:36 PM
an image

Jharkhand News: लातेहार जिला अंतर्गत बरवाडीह थाना क्षेत्र की छेछा पंचायत स्थित सिंधोरवा गांव में गुरुवार की सुबह पुलिस जवान दनियाल गुड़िया (40 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक जवान अपनी बहन की शादी में सिंधोरवा गांव आया था. मृतक जवान JMM विधायक सीता सोरेन के हाउस गार्ड के रूप में कार्यरत था. जवान की मौत होने से शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, JMM विधायक सीता सोरेन के हाउस गार्ड के पद पर कार्यरत जवान तीन दिन पूर्व अपनी बहन की शादी में सिंधोरवा अपने घर आया हुआ था. गुरुवार की सुबह वह अपनी बहन की शादी के लिए लोहरदगा जिले के कुड़ू जाने के लिए सवारी वाहन के छत में सवार होकर बारात जा रहा था. इसी बीच घर के समीप छत के ऊपर से गुजर
रहे 11 हजार बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बेहोश होकर सवारी वाहन से नीचे गिर गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम में मुर्गियों को चावल खिला रही पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या

सिंधोरवा से कुड़ू जा रही थी बारात

इस संबंध में मृतक के चाचा विक्टर टोप्पो ने बताया कि बारात सिंधोरवा से कुड़ू जा रही थी. इसी बीच सामान उतारने के दौरान यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि वाहन पर 20 लोग सवार थे. जिसमें सभी लोग सुरक्षित हैं. कहा कि भतीजे की मौत के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version