झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी का समन भेजे जाने का विरोध, साहिबगंज में चक्का जाम, जमकर नारेबाजी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन मामले के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. इसे लेकर बरहेट विधानसभा सहित पूरे साहेबगंज में झामुमो कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया है.

By Jaya Bharti | January 17, 2024 11:22 AM
an image

पतना (साहिबगंज) विकास : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से लगातार भेजे जा रहे समन के विरोध में आज साहिबगंज बंद है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे साहिबगंज जिला में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाजार को बंद कराते हुए चक्का जाम कर दिया है. जगह-जगह बांस बल्ला लगाकर कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क जामकर ईडी के खिलाफ जमकर नरबाजी की. बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना चौक और इमली चौक में, बरहेट बाजार, साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य पथ को कार्यकर्ताओं ने सुबह 7:30 बजे बांस लगाकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे हाथ में लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, ईडी तेरी मनमानी नहीं चलेगी – नहीं चलेगी आदि के नारे लगाये.

हालांकि, विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी सेवा के अलावा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और स्कूली बस को जाने दिया. वहीं स्थानीय दुकानदार जैसे सब्जी, दूध, राशन दुकानदार को भी अपने-अपने दुकान बंद कर बंदी में समर्थन करने का आग्रह किया. कार्यकर्ता संजय गोस्वामी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) जानबूझकर साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी को परेशान कर रही है, जबकि यहां पर सबसे अधिक भाजपा ने शासन किया है. पिछले 4 साल में यहां का उद्योग पूरी तरीके से उजड़ चुका है, जिसकी देन ईडी और भारतीय जनता पार्टी है. मौके पर गुरु हेंब्रम, राजू यादव, संजय गोस्वामी, महेश शाह, मोहम्मद शाहबाज, जितेंद्र यादव, अनिमेष, दिनेश कर्मकार, जयदेव साहा, समीर दास, शमशेर मोमिन, इस्लाम शेख, इसराफिल अंसारी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version