झामुमो नेता ने कार्यकर्ताओं से मांगी माफी
धनबाद के टुंडी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की को बंधक बना लिया. नाराज कार्यकर्ताओं से उन्होंने माफी मांगी. वहीं पुलिस भी खबर मिलते ही पहुंच गयी. इस तरह उन्हें छुड़ाया गया. दरअसल, धनबाद में 4 फरवरी को झामुमो के स्थापना दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. इस मामले में चंदा को लेकर विवाद हुआ था. झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष लोलिन बास्की ने बंधक बनाने के बाद कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस तरह उन्हें छुड़ाया गया.
Also Read: वाहन चेकिंग अभियान: बिना हेलमेट छात्र कर रहे थे ट्रिपल राइडिंग, कटा चालान, डीटीओ ने परिवार वालों से कही ये बात
नाराज थे झामुमो कार्यकर्ता
धनबाद जिले के टुंडी में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता नाराज थे. रामपुर मोड़ पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनके व्यवहार से क्षुब्ध होकर बंधक बना लिया. इस दौरान झामुमो नेता लोलिन बास्की ने उनसे माफी मांगी. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद झामुमो प्रखंड अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं से छुड़ाया गया. आपको बता दें कि धनबाद में 4 फरवरी को झामुमो का स्थापना दिवस है. इसकी तैयारी चल रही है. इस मामले में चंदा को लेकर विवाद हुआ था.
Also Read: झारखंड में घर के सामने खेल रही तीन साल की बच्ची से हैवानियत, दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल