Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 200 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा पंडाल में बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. पार्टी के झंडे एवं बैनर से पूरा शहर पटा हुआ है. झामुमो नेता अमितेश सहाय ने बताया कि इस बार कार्यक्रम दोपहर दो बजे शुरू होगा. पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से धनबाद पहुंचेंगे. दोपहर में डेढ़ बजे धनबाद उतरेंगे. कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद हवाई मार्ग से दोनों रांची लौट जाएंगे. इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें