जॉन अब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक? या एक्टर ने खुद बर्थडे से पहले डिलीट किए सारे पोस्ट, फैंस हुए कंफ्यूज

जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भी पोस्ट नजर नहीं आ रहा हैं. एक्टर ने खुद इंस्टा पोस्ट डिलीट किए है या हैकर द्वारा उनका अकाउंट हैक हुआ है. इस बात को लेकर फैंस काफी कंफ्यूज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 5:02 PM
feature

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) कुछ समय पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. हालांकि फिल्म का जादू टिकट काउंटर पर नहीं चला. अब जॉन के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है और हैकर ने सारे पोस्ट और जॉन की फोटोज डिलीट कर दी है.

जॉन अब्राहम को इंस्टाग्राम पर करीब 9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब तक एक्टर ने कई सारे पोस्ट किए थे, लेकिन अब एक भी पोस्ट नहीं दिख रहा है. पूरा इंस्टाग्राम खाली है. हालांकि एक्टर का अकाउंट हैक हुआ है और खुद जॉन ने सारे पोस्ट डिलीट किए है, ये सोचने वाली बात है.

एक्टर जॉन अब्राहम के फैंस काफी कंफ्यूज है. बता दें कि जॉन का बर्थडे कुछ दिन में ही आने वाला है. एक्टर 17 दिसंबर को 49 साल के होने वाला है. ऐसे में फैंस समझ नहीं पा रहे है कि एक्टर ने खुद ये कदम उठाया है या हैकर ने ऐसा किया है. बता दें कि जॉन की डीपी भी इंस्टाग्राम पर नहीं दिख रहा है. हालांकि एक्टर की तरफ से इसपर कुछ कहा नहीं गया है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जॉन अब्राहम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में जॉन बाइक पर सवार एक शख्स का मोबाइल छीन कर भागते दिखे थे. जॉन को ऐसा करते देख वो शख्स काफी शॉक्ड हो गए थे. हालांकि जॉन ने सिर्फ ये मस्ती के लिए किया था. बाद में वो उसे मोबाइल लौटा देते है.

फिल्मों की बात करें तो जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 को फैंस को खासा पसन्द नहीं आई. फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन भी नहीं किया. वहीं जॉन की आने वाली फिल्मों में पठान हैं. इस फिल्म में एक्टर एक विलेन का रोल प्ले करते दिखेंगे. इस मूवी में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version