बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्रालय के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने रामपुर-कैमरी मार्ग पर कैमरी डैम के पास पीलाखर नदी पर ओवरब्रिज की संग ए बुनियाद (शिलान्यास) रख दी है. मंत्री ने संग ए बुनियाद रखने के दौरान कहा कि 25 गांव के करीब 3 लाख लोगों को मिलक-बिलासपुर जाने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा.उनको 3 घंटे का समय लगता था,लेकिन अब 3 घंटे का सफर 13 मिनट में तय होगा.इस ओवरब्रिज की लंबाई 212 मीटर है.उन्होंने बताया कि नवार्ड योजना 28 के तहत 1559.39 लाख यानी 15.59 करोड़ रूपये की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.इसमें से 773.87 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी गई है.यूपी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कार्यदायी संस्था एएम बिल्डर्स की मंच से तारीफ की.बोले,यह पूरी यूपी में ओवरब्रिज का निर्माण करते हैं.इनके निर्माण कार्य बेहतर हैं.इसके साथ ही समय से पहले गुड़वत्तायुक्त निर्माण पर जावेद अली खां की तारीफ की.मंत्री ने कहा कि यह अगली बारिश से पहले निर्माण पूरा कर देंगे.इस दौरान सेतु निगम के अफसरों के साथ ही बिलासपुर विधानसभा के तमाम लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें