Jugjugg Jeeyo BO Collection Day 2: फिल्म की कमाई में आया उछाल, वरुण धवन की मूवी ने कमाए इतने करोड़
Jugjugg Jeeyo box office collection day 2: फिल्म जुग जुग जियो थियेटर में दर्शकों को खींचने में कामयाब रही. दूसरे दिन फिल्म ने 12-12.25 करोड़ का बिजनेस किया. बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 9:43 AM
Jugjugg Jeeyo box office collection day 2: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. बता दें कि इस फिल्म से नीतू कपूर ने सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हैं.
जुग जुग जियो की दूसरे दिन की कमाई
राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म जुग जुग जियो थियेटर में दर्शकों को खींचने में कामयाब रही. बॉक्स ऑफिस इंडिया. कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी ग्रोथ दिखाई है. फिल्म ने 12-12.25 करोड़ का बिजनेस किया. दो दिन की कुल कमाई 20 करोड़ के आस-पास रही.
फिल्म जुग जुग जियो ऑनलाइन लीक
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छा बिजनेस करेगी. हालांकि फिल्म रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी. मूवी को आप Tamilrockers, Movierulz जैसी अन्य पायरेसी साइटों पर एचडी प्रिंट में डाउनलोड कर सकते है.
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने इंस्टाग्राम पर जुग जुग जियो के पहले दिन के कलेक्शन को शेयर किया था. इसके कैप्शन में लिखा था, सारी दुनिया में जी ‘जुगजुग जियो’ हिट है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. बता दें कि इसमें यूट्यूबर प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी अहम रोल में है.
जानें क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो कुकु (वरुण) और नैना (कियारा आडवाणी) से होती है. दोनों की शादी होती है और कहानी आगे पांच साल बढ़ जाती है. उनके बीच अब प्यार खत्म हो गया है और दूरियां आ गई है. अब वो तलाक लेना चाहते है. कुकु की बहन गिन्नी (प्राजक्ता) की शादी का ट्रैक कहानी को आगे बढ़ाने के लिए आ जाता है. दोनों तय करते है कि शादी के बाद वो अपने परिवार वालों को इस बारे में बताकर वह अपनी शादी को खत्म कर देंगे. लेकिन कहानी में टर्न तब आता है जब कुकु के पिता भीम (अनिल) उसे बताते है कि उन्हें किसी और से प्यार है. वो उसकी मां (नीतू कपूर) को तलाक देना चाहते है. क्या होगा आगे इस कहानी में, यही आगे की फ़िल्म है.