WB News : कालीघाट स्काइवॉक के तय समय पर पूरा होने के आसार नहीं
कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार ने कहा हम दिसंबर तक जितना संभव हो, उतना काम करने की कोशिश करेंगे. हालांकि पूजा के दौरान काम बंद था. विभिन्न कारणों से काम की गति थोड़ी धीमी हो गयी है
By Shinki Singh | November 8, 2023 5:57 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ईच्छा के अनुरूप कालीघाट मंदिर के सामने दक्षिणेश्वर की तरह स्काइवॉक बनाने का काम दो साल में भी पूरा नहीं हुआ. कोलकाता नगर निगम ने जिम्मेदार एजेंसी को इस साल 15 दिसंबर तक काम पूरा करने की डेडलाइन दी है, लेकिन स्काइवॉक का काम तय समय में पूरा नहीं हो पायेगा. निगम के सूत्रों के मुताबिक स्काइवॉक का काम पूरा होने में अभी दो से तीन महीने का अतिरिक्त समय लग सकता है. ऐसे में कालीघाट आने वाले दर्शनार्थियों को नये साल की शुरुआत में नया स्काइवॉक मिल सकता है. स्काइवॉक की मुख्य संरचना का काम पूरा हो चुका है. नवंबर के मध्य में स्काइवॉक के अंदर वॉक-वे का निर्माण शुरू हो जायेगा.
स्काइवॉक का निर्माण कार्य 2021 में हुआ था शुरु
गौरतलब है कि स्काइवॉक का निर्माण 2021 में शुरू हुआ है. 18 महीने में काम पूरा करना है. हालांकि, विभिन्न समस्याओं और काम की धीमी गति से चलने के कारण अब तक पूरा नहीं हो सका है. स्काइवॉक के लिए बजट को 77 करोड़ से बढ़ कर 90 करोड़ रुपये किया गया है. स्काइवॉक के प्रभारी और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य देवाशीष कुमार ने कहा हम दिसंबर तक जितना संभव हो, उतना काम करने की कोशिश करेंगे. हालांकि पूजा के दौरान काम बंद था. विभिन्न कारणों से काम की गति थोड़ी धीमी हो गयी है, इसलिए इसमें दो या तीन महीने का अतिरिक्त समय लग सकता है.
बाजे कदमतला घाट पर पहली बार कोलकाता में देव दीपावली मनायी जायेगी. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की ओर से देव दीपवाली को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. निगम की ओर से आयोजित देव दीपावली को लेकर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने महानगर के बाबूघाट स्थित बाजे कदमतला घाट का दौरा किया. गौरतलब है कि बाजे कदमतला घाट पर 26 और 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली मनायी जायेगी.