बेहद खास है दिल्ली का कालकाजी मंदिर, जहां सिंगर बी प्राक ने की परफॉर्मेंस, जानें इतिहास और पूजा की टाइमिंग
Kalkaji Mandir Delhi: दिल्ली में मौजूद कालकाजी मंदिर में हाल ही एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कीर्तन वाला मंच ढह गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यहां पर सिंगर बी प्राक का भजन करने पहुंचे थे.आइए जानते हैं कालकाजी मंदिर का इतिहास, पूजा की टाइमिंग और खासियत.
By Shweta Pandey | August 22, 2024 1:07 PM
Kalkaji Mandir Delhi: भारत की राजधानी दिल्ली में वैसे तो घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. जहां देश विदेश से लोग भ्रमण करने के लिए जाते हैं. उन्हीं जगहों में से एक कालकाजी मंदिर है जो राजधानी का एक लोकप्रिय मंदिर है. आइए जानते हैं कालकाजी मंदिर का इतिहास, पूजा की टाइमिंग और खासियत.
क्या है कालकाजी मंदिर का इतिहास
दरअसल दिल्ली में मौजूद कालकाजी मंदिर में हाल ही एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कीर्तन वाला मंच ढह गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यहां पर सिंगर बी प्राक का भजन करने पहुंचे थे. बात करें इस मंदिर के इतिहास की तो कालकाजी मंदिर का निर्माण 1764 ईस्वी में किया गया था. लेकिन बाद में 1816 ईस्वी में अकबर के पेशकार राजा केदार नाथ ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया था.
दिल्ली में मौजूद कालकाजी मंदिर बेहद खास है. इसका ईंट और संगमरमर के पत्थरों से किया गया है. यह मंदिर पिरामिडनुमा आकार में बना है. इसका सेंट्रल चैंबर संगमरमर से बना हुआ है. मंदिर का बरामदा करीब 8 से 9 फुट चौड़ा है. मंदिर के गर्भ गृह में माता का शक्ति पीठ की मूर्ति स्थापित है और मंदिर के आंगन में दो बाघों की मूर्ति स्थापित की गई है. मंदिर में काली देवी की एक पत्थर की मूर्ति भी स्थित है. यहां प्रति दिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं.
कालकाजी मंदिर खुलने की टाइमिंग सुबह 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक है. दिन में 11:30 से 12:00 बजे के बीच 30 मिनट तक इस मंदिर में भोग लगता है जिसके कारण यह मंदिर बंद रहता है. इस मंदिर में सुबह और शाम को दो बार आरती की जाती है.