कंगना रनौत ने फिर साधा प्रियंका चोपड़ा पर निशाना, बोलीं रोटी के लिए दुनिया नाचती है…
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut )हमेशा ही किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जिसकी वजह से वो कई बार ट्रोल हो जाती हैं और कई बार तारीफ बटोरती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 10:36 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा ही किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जिसकी वजह से वो कई बार ट्रोल हो जाती हैं और कई बार तारीफ बटोरती हैं. अब फिर एकबार कंगना रनौत ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर निशाना साधा है. कंगना ने प्रियंका के ‘बदले हुए’ राजनीतिक रुख के बारे में बात करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया.
उन्होंने एक इंटरनेशनल मीडिया हाउस के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “लेकिन यह सिर्फ पत्रकारिता में नहीं है. यह हर क्षेत्र में है, जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा राष्ट्रवादी से सेक्युलर पपी बन गई हैं. मोदी जी के सबसे बड़े प्रशंसक होने से लेकर उनके आलोचक और नफरत तक स्पष्ट है. बेसिकली रोटी के लिए दुनिया नाचती है. अपने देश में आजादी तो है. जो करना है करो.
यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने प्रियंका पर निशाना साधा है. इससे पहले कंगना ने सरकार द्वारा पेश किए गए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों के विरोध में अपना समर्थन देने के लिए प्रियंका की आलोचना की थी.
दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया था, “हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं. उनके डर को दूर करने की जरूरत है. उनकी उम्मीदों को पूरा करने की जरूरत है. एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस संकट का जल्द से जल्द समाधान हो. ” 2018 में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उनके शादी के रिसेप्शन में मेहमान थे. वे 2017 में एक छोटी बैठक के लिए बर्लिन में भी मिले थे.
कंगना ने पिछले साल अपने ट्वीट्स में दावा किया था कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका किसानों के विरोध को ‘भ्रामक और प्रोत्साहित’ कर रहे थे. उन्होंने लिखा था, “दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों को किसानों के विरोध को गुमराह करने और प्रोत्साहित करने के लिए वामपंथी मीडिया द्वारा सराहना की जाएगी, समस्या यह है कि पूरे सिस्टम को राष्ट्र-विरोधी को फलने-फूलने और विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और हम एक भ्रष्ट प्रणाली के खिलाफ संख्या में बहुत कम हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि अच्छाई बनाम बुराई की हर लड़ाई में जादू होगा, बुराई बहुत मजबूत रही है , जय श्री राम.”