Kangana Ranaut ने बैटमैन से की खुद की तुलना, कहा- सब कभी-कभी उदास और निराश…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर सुर्खियों में है. ये मूवी 28 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. उन्होंने अब खुद की तुलना सुपरहीरों से की.

By Ashish Lata | September 19, 2023 10:06 AM
feature

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्हें किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय देते हुए देखा जाता है, जिसकी वजह से कई बार वह परेशानियों में भी आ जाती है.

कंगना इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर भी सुर्खियों में है. उनकी ये मूवी 28 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

अब हाल ही में कंगना रनौत ने खुद की तुलना बैटमैन से की. उन्होंने कहा कि वह पिछले साल काफी अस्वस्थ रही हैं और यहां तक ​​कि कभी-कभी सुपर हीरो भी बीमार पड़ सकते हैं.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने एक पोस्ट लिखा, जिसमें कहा, “मुझे पिछले बारह महीनों के भीतर डेंगू, कोविड, डेल्टा, कोविड – ओमीक्रॉन, और कोविड + स्वाइन फ्लू सब कुछ हुआ. मैं लगातार बीमार रही हूं. कहने का मतलब ये है कि सब कभी-कभी उदास और निराश महसूस करते हैं, कमजोर और निराश भी, जी हां बैटमैन टाइप लोग भी”

उन्होंने आगे कहा, “चलो चलते रहो आगे बढ़ो सभी को त्योहार के मौसम की शुभकामनाएं.” वहीं, कंगना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने शुरुआती दिनों में इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार से मिली सलाह के बारे में बात करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में अनुपम खेर से बात करते हुए कंगना ने कहा कि एक बार एक एक्टर ने उनसे कहा था, ”लड़कियों की पोजिशन है, इस इंडस्ट्री में, दो गाने करो, थोड़ी कमर हिलाओ, दो डायलॉग बोलो, वो भी अगर कहा जाए तुम्हें और साइड में हो जाओ. बस… मूल रूप से सुंदर दिखो और डांस करों”.

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा, हर तरफ से कमेंट्स आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा, ‘सुपरस्टार की सलाह न लेने और एक के बाद एक हिट देने और हमें दर्शकों को देखने के लिए क्लास ए सिनेमा देने के लिए उन्हें बहुत अच्छा लगा!’ मैं हमेशा कंगना का बहुत आभारी हूं.’

एक अन्य ने लिखा, ‘कंगना ने सही इरादे के साथ शुरुआत की, सही तरह की फिल्में और सही दृष्टिकोण के साथ वह बॉलीवुड में महिलाओं के लिए एक बड़ा बदलाव ला सकती थीं, उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म दी है.’

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी. उनकी झोली में ‘इमरजेंसी’, ‘मणिकर्णिका: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’, ‘सीता: द इनकारनेशन’ और ‘तेजस’ जैसे प्रोजेक्ट भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version