नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की इस हरकत पर कंगना रनौत ने जताई नाराजगी, बोलीं- क्या बदमाशी है ये?

कंगना ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा, "इतना दुख हो रहा है ये सब देख के...नवाज साब को उनके घर के बहार ऐसे बेइज्जत किया जा रहा है... उन्होंने अपना सब कुछ अपनी फैमिली को दे दिया, काई साल रेंट पर रहे, रिक्शा में TWS की शूट पर आते द अभी लास्ट ईयर तो ये बंगला?

By Budhmani Minj | February 11, 2023 8:47 PM
an image

बॉलीवुड कंगना रनौत ने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी और फिल्म निर्माता आलिया सिद्दीकी द्वारा पोस्ट किए गए एक हालिया वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. आलिया द्वारा साझा की गई पोस्ट को कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया. कंगना ने कहा कि उन्हें आलिया के द्वारा अपमानित किए जा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए बुरा लगा.

कंगना ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा, “इतना दुख हो रहा है ये सब देख के…नवाज साब को उनके घर के बहार ऐसे बेइज्जत किया जा रहा है… उन्होंने अपना सब कुछ अपनी फैमिली को दे दिया, काई साल रेंट पर रहे, रिक्शा में TWS की शूट पर आते द अभी लास्ट ईयर तो ये बंगला? इन सब को देख कर दुख होता है…” बता दें कि नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू है जिसमें कंगना रनौत भी है.

उन्होंने यह भी लिखा, “नवाज साब ने आज तक जो भी कमाया था अपने भाइयों को दे दिया. पूर्व पत्नी जिसे उन्होंने कई साल पहले तलाक दे दिया था, वे सह-अभिभावक बच्चे थे, वो बच्चों के साथ दुबई में रह रही थी, उसने उसके लिए मुंबई में एक फ्लैट भी खरीदा… और उसने अपनी मां के लिए एक बंगला खरीदा, उसने मुझसे घर डिजाइन करने के कई टिप्स लिए, हम बहुत उत्साहित थे, हमने एक साथ इस घर में हाउस वार्मिंग पार्टी की.”

कंगना ने आगे कहा, “मैं उनकी पूर्व पत्नी से कभी नहीं मिली लेकिन अब अचानक से उन्होंने बंगले पर कब्जा कर लिया है और उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही है, मैंने देखा कि वह सड़क पर खड़े हैं और वह इतने बड़े स्टार का वीडियो बना रही है, क्या बदमाशी है ये. रोने का मन करता है… एक्टिंग के काम से पैसे कमाना आसान नहीं है, ऐक्टर्स बहुत मेहनत करते हैं, वो ऐसे कैसे तय कर सकती है कि घर को बाहर से बंद कर उन्हें बाहर कर दिया जाए.”

कंगना ने यह भी लिखा, “मैं संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करना चाहती हूं कि उसे तुरंत उसके अपार्टमेंट में भेज दिया जाए, जिसे नवाज सर ने उसके लिए एवरेस्ट अपार्टमेंट में खरीदा है. वहां से वह कानूनी रूप से अपनी मांगों को पूरा कर सकती है, वह नवाज साहब को धमका नहीं सकती. उनका कई सालों से तलाक हो चुका है, अब उनकी संपत्तियों पर उसका कोई अधिकार नहीं है…वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है जो बहुत गलत है.”

बता दें कि आलिया द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में नवाजुद्दीन बंगले के गेट के बाहर खड़े होकर उनसे बात कर रहे हैं. अभिनेता फिलहाल एक होटल में ठहरे हुए हैं. कथित तौर पर उनके बीच समस्याएं तब शुरू हुईं जब वह अपने बच्चों के साथ दुबई से मुंबई लौटीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version