Deepawali से पहले अयोध्या के राम मंदिर पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, भगवा साड़ी में रामभक्त आयीं नजर

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब अभिनेत्री अयोध्या के राम मंदिर पहुंची और रामलला से आशीर्वाद मांगा.

By Ashish Lata | October 26, 2023 5:24 PM
feature

अपनी आगामी फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज से एक दिन पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अयोध्या पहुंचीं और आशीर्वाद लेने के लिए निर्माणाधीन राम मंदिर (मंदिर) का दौरा किया.

कंगना रनौत भगवा रंग की साड़ी पहनकर रामलला के दर्शन करने पहुंची. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें पीले रंग की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया.

बाद में अभिनेत्री ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण को भी देखा. कंगना ने राम मंदिर के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए थे.

कंगना ने राम मंदिर से अपनी कुछ तस्वीरें साझा साझा की. जिसके कैप्शन में लिखा, “मुझे श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त है, मैं उनकी भक्त हूं और आज मुझे उनका इतना आशीर्वाद मिला है कि मुझे देखने का मौका मिला.”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, श्री हरि विष्णु, परम पूजनीय अवतार, महान धनुर्धर, तेजस्वी योद्धा, तपस्वी राजा, मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि… मेरी फिल्म तेजस में रामजन्मभूमि की एक विशेष भूमिका है, इसलिए मुझे रामलला के दर्शन करने जैसा महसूस हुआ, धन्य हो मेरे राम.”

इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए कंगना ने कहा, “आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया है. यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है. मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और शोध भी किया है…”

अभिनेत्री ने आगे कहा, यह 600 साल पुराना है- लंबे संघर्ष के बाद आज का दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पा रहा है…यह हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा, जैसे ईसाइयों के लिए वेटिकन है…यह देश और सनातन संस्कृति का एक भव्य प्रतीक होगा दुनिया के सामने…राम मंदिर हमारी फिल्म तेजस में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है”.

बता दें कि कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 27 अक्टूबर को एक्ट्रेस की फिल्म तेजस रिलीज हो रही है. फिल्म महिला आईएएफ अधिकारी तेजस गिल की कहानी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version