Chali Chali Song: ‘चली-चली मैं चली…’ रिलीज हुआ Thalaivi का पहला गाना, कंगना के लुक ने किया सबको इंप्रेस

Kangana Ranaut Thalaivi first song Chali Chali : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर 'थलाइवी' (Thalaivi) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का पहला गाना 'चली-चली' (chali chali) रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. गाने को के बोल इरशाद कामिल ने लिखे है औऱ इसे आवाज दी सैन्धवी प्रकाश ने गाया है. गाने में एक्ट्रेस का लुक भी शानदार लग रहा है. कभी पानी में भींगती कंगना तो कभी डांस करते हुए एक्ट्रेस वीडियो में नजर आ रही है. इस सॉन्ग में एक्ट्रेस का लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है. आप भी देखिए ये जबरदस्त गाना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 3:09 PM
feature

Kangana Ranaut Thalaivi first song Chali Chali : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का पहला गाना ‘चली-चली’ (chali chali) रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. गाने को के बोल इरशाद कामिल ने लिखे है औऱ इसे आवाज दी सैन्धवी प्रकाश ने गाया है. गाने में एक्ट्रेस का लुक भी शानदार लग रहा है. कभी पानी में भींगती कंगना तो कभी डांस करते हुए एक्ट्रेस वीडियो में नजर आ रही है. आप भी देखिए ये जबरदस्त गाना.

Also Read: Thalaivi Chali Chali Song: कभी पानी में भीगती, तो कभी झूला झूलती दिखीं कंगना, देखें PHOTOS

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version