कांग्रेस का किसानों के चल रहे आंदोलन पर उनकी टिप्पणियों के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत को निशाना बनाना जारी रखा है. खबर आ रही है कि पार्टी के एक पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने अभिनेत्री का जिक्र करते हुए अपनी पसंद के शब्दों के लिए शुक्रवार को विवादों में आ गए है. सुखदेव पांसे अपने समर्थकों के साथ पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे.
कंगना को नेता ने सुखदेव पांसे बताया नाचने गाने वाली महिला
सुखदेव पांसे ने कहा कि ”एक नाचने गाने वाली महिला हमारे किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाए और इसका विरोध करने के लिए अगर कांग्रेस कार्यकर्ता खडे़ होते हैं तो पुलिस उन पर लाठीचार्च करती है ! लोकतंत्र में विरोध करना सबका हक होता है, लेकिन केवल एक महिला के चक्कर में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर बहुत ज्यादा लाठीचार्च किया है और उन पर झूठे केस लगाए हैं, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं.”
कंगना ने किया पलटवार
कंगना ने सांसद पर पलटवार करते हुए ‘बेवकूफ’ बताया है। कंगना ने लिखा कि उन्होंने न केवल फिल्मों में आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाई पर एक मेमोरेंडम भी दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता कंगना की शूटिंग का विरोध कर रहे थे.
कांग्रेस नेताओं ने किया था कंगना की फिल्म का विरोध
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग बैतूल जिले के सारणी में चल रही थी. इस दौरान कांग्रेस विधायक निलय डागा, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू शर्मा , प्रदेश सचिव समीर खान समेत जिले भर के नेताओं ने सारणी पहुंचकर विरोध जताया था. हाल ही में कंगना रनौत मध्यप्रदेश में फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही थी और खबर आई कि कांग्रेस के कुछ नेता मध्यप्रदेश में ‘धाकड़’ की शूट रोकने के लिए आंदोलन करने की धमकी दे रहे थे.
Posted By: Shaurya Punj