Kanpur News: बेटी को बाजार में भूला शराबी बाप, पुलिस ने पहुंचाया घर

कानपुर में शराबी पिता अपनी बेटी को बाजार में भूल कर घर पहुंच गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्ची की तलाश कर उसे उसके घर तक पहुंचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 7:37 PM
an image

Kanpur News: शराब की लत इंसान से क्या न करवा दे. बेटी को लेकर सब्जी मंडी गया पिता शराब पीते-पीते बेटी को ही बाजार में भूल आया. घर पहुंचा तो उसे याद ही नहीं आया कि बेटी कहां गई. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरी रात बच्ची की खोजबीन में लगी रही. सुबह थाना गोविंदनगर पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद करके उसे उसके घर पहुंचाया.

मामला जे ब्लॉक गुजैनी क्षेत्र का है. यहां रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पांच साल की बेटी को साथ लेकर स्कूटर से बाजार गया था. इसी बीच वह बाजार में ही शराब पीने लगा और पीने के बाद बगैर बेटी को लिये हुए घर चला गया. घर पहुंचने के बाद जब सभी ने बेटी के बारे में पूछा तो उसने झूठ कहा कि वह पता नहीं कहां चली गई. काफी देर तक खोजा, लेकिन नहीं मिली. घबराए परिजनों ने थाना गोविंदनगर पुलिस को सूचना दी. इस पर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने टीम बनाकर खोजबीन शुरू कर दी.

Also Read: Bareilly News: घटिया सामान बेचने पर कानपुर और लखनऊ की कंपनियों पर लाखों का जुर्माना लगाया

सुबह तक पुलिस खोजबीन करते हुए जब जे ब्लाक सब्जी मंडी पहुंची तो वहां एक बुजुर्ग दंपति ने पुलिस को बताया कि रात को एक बच्ची बाजार में रोती हुई भटक रही थी. इस पर उसे अपने घर में रख लिया था. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर मेडिकल करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: UP को PM मोदी देंगे चुनावी गिफ्ट, 18 को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो का लोकार्पण

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version