Bhai Dooj 2021: बहनों ने तोड़ी बंदिशें, जेल में बंद भाई के माथे पर तिलक कर मनाया भाई दूज
कानपुर जिला कारागार में सारी बंदिशों को तोड़कर बहनों को उनके भाइयों से मिलवाया गया. जेल के अंदर भाई के माथे पर तिलक लगाकर बहनो ने भाई दूज का पर्व मनाया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 2:28 PM
Kanpur News: देशभर में आज भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस साल यह पर्व शनिवार (6 नवंबर 2021 ) को है. भाई- बहन के बीच के इस प्यार के पर्व को दिवाली से ठीक दो दिन बाद मनाया जाता है. इस बीच कानपुर जिला कारागार में सारी बंदिशों को तोड़कर बहनों को उनके भाइयो से मिलवाया गया. जेल के अंदर भाई के माथे पर तिलक लगाकर बहनो ने भाई दूज का पर्व मनाया.
जेल में अपने भाइयो से मिलने के लिए बहने सुबह से ही जिला कारागार पहुंच गयी थी. बहनों की भारी भीड़ को देखते हुए जेल अधीक्षक की तरफ से ख़ास व्यवस्था की गयी.
बता दें कि, भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक भाई दूज का अपना विशेष महत्व है. बहनें इस पर्व पर भाई की मंगल कामना कर अपने को धन्य मानती हैं. उत्तर और मध्य भारत में यह पर्व मातृ द्वितीया भैया दूज के नाम से जाना जाता है.
इस पर्व पर बहनें प्रायः गोबर से मांडना बनाती हैं. उसमें चावल और हल्दी से चित्र बनाती हैं. साथ ही सुपारी फल, पान, रोली, धूप, मिष्ठान आदि रखती हैं, दीप जलाती हैं. इस दिन यम द्वितीया की कथा भी सुनी जाती है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर टीका लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.