करीना कपूर खान को योगा के लिए मिला क्यूट सा पार्टनर, VIDEO देख फैंस बोले- बेबो ऐसा मोटिवेशन हो तो हम…

करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस को जेह अली खान संग जमकर मस्ती करते देखा जा सकता है. दोनों मां-बेटे की जोड़ी साथ में योगा कर रहे हैं.

By Ashish Lata | December 12, 2022 4:41 PM
an image

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों बेटे तैमूर और जेह अली खान अपनी क्यूटनेस से लाइमलाइट में बने रहते हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. दोनों बच्चों के वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है. अब फिटनेस फ्रीक करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस को योगा करते देखा जा सकता है. अभिनेत्री के साथ एक क्यूट सा पार्टनर भी है, जो फैंस का दिल पिघला रहा है.

करीना कपूर खान अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर वर्कआउट वीडियो शेयर करती है. जिससे फैंस को मोटिवेशन मिलती है. करीना ने और क्लिप शेयर किया, जिसमें उन्हें सूर्य नमस्कार करते देखा जा सकता है. इस बार बेबो अकेली एक्सरसाइज नहीं कर रही है. उनके साथ उनका बेटा जेह भी मौजूद है. जेह मॉमी करीना के साथ अलग-अलग पोज में योगा कर रहा है.

क्लिप की शुरुआत करीना के योग आसन करने से होती है, जेह अपनी मां को प्यार से देखता है. कुछ सेकंड बाद, वह करीना के पेट के नीचे लेट जाता है और खेलता है. जिसके बाद मॉमी उसे प्यार से खेलाती है. ये वीडियो फैंस का दिल पिघला रहा है. करीना हॉट पिंक एथलेजर में नजर आ रही हैं, जबकि जेह नेवी ब्लू स्लीवलेस टी-शर्ट में क्यूट लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए करीना की ट्रेनर अंशुका ने लिखा, “किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है @kareenakapoorkhan मेरा सप्ताह शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका #YogaBaby #KareenaKapoorKhan #AnshukaYoga.”

करीना कपूर खान को आखिरी बार आमिर खान अभिनीत लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित आगामी ओटीटी फिल्म और हंसल मेहता की जांच थ्रिलर सहित अभिनेत्री के पास एक रोमांचक लाइन-अप है. कहा जाता है कि करीना फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें कोई पुरुष प्रधान नहीं होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version