VIDEO: करीना कपूर ने किया 108 बार सूर्य नमस्कार, तो सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, यूजर बोला- मत करो वरना…
करीना कपूर खान फिटनेस फ्रीक हैं और वो अक्सर अपने योग करते हुए वीडियोज शेयर करती हैं. लेकिन इस बार सूर्य नमस्कार करते हुए वीडियो पोस्ट करने पर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 9:58 AM
Kareena Kapoor Khan troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं. करीना का फैशन सेंस काफी यूनिक और स्टाइलिश होता है. लेकिन इस बार बेबो अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. वीडियो में वो 108 बार सूर्य नमस्कार करते दिख रही है. लेकिन इस पर भी वो ट्रोल हो गई.
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘108 सूर्य नमस्कार हो चुके हैं. ग्रेटफुल, थैंकफुल और आज रात में अपना पंपकिन पाई खाने के लिए तैयार हूं.’ वीडियो में वो ओपन एरिया में सूर्य नमस्कार करते नजर आ रही है. बेबो ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहना हुआ है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘मुस्लिम में योग करना गुनाह है. मत करो खुले में. वरना कोई मौलवी फतवा निकाल देगा.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वैसे भी कौन सा जवान हो जावोगी..आप अपनी बहन से टिप्स लिया करो फीटनेस के.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप गलत तरीके से कर रही है.’
गौरतलब है कि करीना कपूर खान फीटनेस फ्रीक हैं. अक्सर वो फैंस के साथ अपने योग करते हुए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले वो अपने पति सैफ अली खान के साथ मुंबई में स्पॉट हुई थी. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर के टॉप में दिखी थी. इस ड्रेस को लेकर भी वो काफी ट्रोल हो गई थी.
बता दें कि करीना कपूर ऐर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में मोना सिंह भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी.