‘सैफ से मैंने तब शादी की जब कोई एक्ट्रेस ऐसा करना नहीं चाहती थीं’, जानें करीना कपूर ने क्यों कहा…

करीना कपूर ने कहा, "मैं एक खुशहाल जगह में हूं क्योंकि मैंने हमेशा वह करना चुना है जो मैं करना चाहती हूं. मैं इसके साथ भाग्यशाली हूं. जब मैं शादी करना चाहती थी, मैंने किया और यह तब था जब कोई अभिनेत्री शादी नहीं कर रही थी.

By Budhmani Minj | March 25, 2023 7:02 AM
an image

करीना कपूर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी. अब वो सुजॉय घोष के द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के रूपांतरण के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगी. वो अपने पति सैफ अली खान के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. आउटिंग से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट तक. हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने साझा किया कि उन्होंने उस समय शादी की जब कोई अभिनेत्रियां शादी नहीं कर रही थीं. अब अचानक शादी करने का चलन है.

जब मैं शादी करना चाहती थी…

ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा, “मैं एक खुशहाल जगह में हूं क्योंकि मैंने हमेशा वह करना चुना है जो मैं करना चाहती हूं. मैं इसके साथ भाग्यशाली हूं. जब मैं शादी करना चाहती थी, मैंने किया और यह तब था जब कोई अभिनेत्री शादी नहीं कर रही थी. आज इतनी अभिनेत्रियां शादी कर रही हैं! शादी करना और काम करना अचानक से अच्छा है. मैंने हमेशा ऐसे काम किए हैं जिनसे मैं प्यार करती हूं और जिन पर विश्वास करती हूं.”

तैमूर के बाद लिया था 2 महीने का ब्रेक

बता दें कि साल 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर का स्वागत करने के बाद उन्होंने विज्ञापनों के लिए शूटिंग की और अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान रैंप वॉक भी किया. तैमूर के जन्म के बाद उन्होंने सिर्फ दो महीने का ब्रेक लिया और जल्द ही काम पर लौट आईं. फरवरी 2021 में जेह के जन्म के बाद करीना एक महीने के अंदर ही काम पर लौट आई थीं.

Also Read: Jubilee Trailer: अपारशक्ति खुराना की ‘जुबली’ का ट्रेलर रिलीज, चकाचौंध और विश्वासघात से भरी दुनिया…
करीना कपूर की आनेवाली फिल्में

करीना कपूर ने पिछले साल आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम किया था. अद्वैत चौहान द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी. फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं और इसमें मोना सिंह ने भी प्रमुख भूमिका निभाई. करीना के पास तीन दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं – द क्रू, द बकिंघम मर्डर्स और द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version