Karma Puja Akhara 2023: करमा पूजा के अवसर पर रांची में ऐसे सजा अखरा, यहां जरूर करें विजिट

Karma Puja Akhara 2023: करमा पर्व का मुख्य उदेश्य होता है. बहन अपने भाई की सुख समृद्धि के लिये एकादशी के दिन व्रत रखती है. इसके साथ ही अच्छी कृषि और प्रकृति से अच्छी फसल की कामने की जाती है. हम आपको यहां पर करवा रहे हैं रांची में करमा पर्व के अवसर पर बनाए गए अखरा की

By Shaurya Punj | September 25, 2023 10:05 PM
an image

आज 25 सितम्बर को करमा पर्व मनाया जा रहा है. वहीं करमा पर्व सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल, असम, आदि राज्यों मे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है.

करमा पर्व में अच्छी कृषि और प्रकृति से अच्छी फसल की कामना की जाती है.

रांची में करमटोली तालाब के पास का स्थल करमा पूजा मनाने के लिए जाना जाता है. यहां पर खूबसूरती से इस जगह को सजाया गया है.

हरमू रोड़ स्थित सहजानंद चौक के पास बनाए गए अखरा को भी लोगों को आकर्षित कर रहा है.

हरमू रोड़ स्थित संत फ्रांसिस स्कूल वाले रोड़ में भी करमा पूजा किया जा रहा है. यहां पर पत्तों की मदद से काफी खूबसूरत घड़े का प्रारूप बनाया गया है, जो चर्चा का विषय बना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version