गिरिडीह: करमा पूजा के लिए फूल लाने गए युवक की डूबने से मौत, मातम में बदली खुशियां

करमा पूजा के दिन गिरिडीह में एक और हादसा हो गया. पूजा के लिए फूल लाने तालाब गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद करमा की खुशियां मातम में बदल गई. इसी सप्ताह करमा का जावा उठाने गई चार बच्चियों की भी डूबने से मौत हो गई.

By Jaya Bharti | September 25, 2023 8:52 AM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा: गिरिडीह में एक बार फिर से करमा पूजा(Karma Puja) की खुशियां मातम में पसर गयी है. इस बार करमा पूजा के लिए तालाब से फूल लाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के गंभरा निवासी विजय यादव (34 वर्ष) पिता – राजेन्द्र प्रसाद यादव के रूप में हुई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंभरा गावं की है. घटना के बार में बताया गया कि विजय यादव हरियाणा में रहकर काम करता था. कल ही करमा पर्व मनाने के लिए गंभरा गावं आया और आज गांव के तालाब स्थित मंदिर गया हुआ था. तालाब में पानी अधिक रहने के कारण विजय तालाब में डूब गया. जब इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो किसी तरह उसे तालाब से बाहर निकाल कर अस्पताल लाया गया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसी सप्ताह चार बच्चियों की भी हुई मौत

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद गावं में मातम पसर गया है. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस भी मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. गौरतलब है कि बीते 19 सितंबर को भी पचंबा थाना इलाके के सोनातालाब में भी ऐसी ही घटना घटी थी, जब करमा पूजा के लिए बालू लाने के लिए तालाब गयी चार बच्चियां पानी में डूब गईं और उनकी मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह में करमा पूजा के लिए बालू लाने तालाब गईं 4 बच्चियों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version