अभिनेता कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. अभिनेता इनदिनों इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज के चलते सुर्खियों में हैं. कार्तिक ने एक कूकी पूछेगा नामक एक सीरीज शुरू की है जिसमें वह कोरोना फाइटर्स से बात कर रहे है और लोगों को जागरुक कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कार्तिक का एक कमेंट सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें दिख रहा है कि वह वीडियो कॉल पर हैं और उनके वीडियो सीरीज का दूसरा एपिसोड रेंडर हो रहा है. कार्तिक के एक्सप्रेशन से साफ लग रहा है कि वीडियो रेंडर होने में काफी टाइम लग रहा है जिसकी वजह से वह थोड़े परेशान हैं. कार्तिक ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ ‘एपिसोड 2 अभी तक रेंडर हो रहा है…. लोडिंग…..’
इसपर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा,’ मैं एक लाख रुपये दूंगा, प्लीज रिप्लाई कर दो.’ वहीं कार्तिक ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा,’ मैं दो लाख रुपये दूंगा, प्लीज इसको जल्दी रेंडर कराने में मदद कर दो.’ अब कार्तिक की यह हाजिरजवाबी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,’ मैं आपके लिए ये वीडियो एडिट कर सकता हूं सर. आपने पहले ही एक शानदार पहल की है, मैं इसमें आपकी मदद करना चाहूंगा. एडिट के बारे में चिंता न करें, मैं इसका ध्यान रखूंगा.’ कुछ यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि सर आप कौन सा वीडियो एडिटिंग एप इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक आर्यन लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करने के लिए एक वीडियो सीरीज लेकर आए हैं, जिसमें वे पुलिस, डॉक्टर्स, सोशल वर्कर्स और कोरोना वायरस सर्वाइवर्स से बात करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके अनुभवों को देश-दुनिया तक पहुंचा रहे हैं. पहले वीडियो में कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस सर्वाइवर गुजरात की सुमिति सिंह से बात की.
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘लव आज कल’ थी जिसमें वह सारा अली खान संग नजर आये थे. उनकी आनेवाली फिल्मों में ‘भूल भुलैया’ का रीमेक और ‘दोस्ताना 2’ है. भूल भुलैया में वह कियारा आडवाणी संग नजर आयेंगे वहीं दोस्ताना में कार्तिक अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ दिखेंगे.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे