Home Badi Khabar Kartik Aaryan पंचगनी में भटक गये रास्ता, पुलिसवालों से पूछा सब मेरे पीछे क्यों आ रहे हैं..VIDEO में देखें जवाब

Kartik Aaryan पंचगनी में भटक गये रास्ता, पुलिसवालों से पूछा सब मेरे पीछे क्यों आ रहे हैं..VIDEO में देखें जवाब

0
Kartik Aaryan पंचगनी में भटक गये रास्ता, पुलिसवालों से पूछा सब मेरे पीछे क्यों आ रहे हैं..VIDEO में देखें जवाब

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो पंचगनी पहुंचे हैं लेकिन एक्टर रास्ता भटक गये हैं. वह अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं और पुलिसवालों से रास्ता पूछते दिखे रहे हैं. अभिनेता पंचगनी में गाड़ी चला रहे थे जब उन्होंने गलत मोड़ पकड़ लिया और रास्ता भटक गये. इस दौरान वो पुलिसवाले के साथ सेल्फी खिंचवाते दिख रहे हैं.

हालांकि, कार्तिक आर्यन ने जब पुलिसवालों से पूछा रास्ता पूछा तो उनके साथ सेल्फी लेने लगे. कार्तिक मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस वाले ने कार्तिक को सेल्फी खिंचवाने के लिए सनग्लासेस उतारने को कहा. जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें शूटिंग के लिए देर हो रही है, तो कार्तिक ने हंसते हुए कहा, ‘नहीं’. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में कार्तिक हंसते हुए यह भी कहते दिख रहे हैं कि सब लोग मेरे पीछे क्यों आ रहे हैं. बता दें कि एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पंचगनी की तस्वीरें भी साझा कीं हैं. वह वहां डायरेक्टर शशांक घोष के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी की शूटिंग कर रहे हैं. कार्तिक ने हाल ही में फ्रेडी और भूल भुलैया 2 के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग खत्म की है.

फ्रेडी में कार्तिक अलाया एफ के साथ एक्टिंग करते नजर आयेंगे, जबकि भूल भुलैया 2 में वो कियारा आडवाणी के आपोजिट दिखेंगे. इनके अलावा, कार्तिक के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जिनमें राम माधवानी की धमाका, साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स की म्यूजिकल लव स्टोरी शामिल है, जिसका टाइटल पहले सत्यनारायण की कथा और हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया थी.

Also Read: कंगना रनौत ने दायर किया जावेद अख्तर के खिलाफ काउंटर केस, मानहानि मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक टली

गौरतलब है कि, भूल भुलैया 2 साल 2007 की साइकोलॉजिकल हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. कॉमिक सुपरनैचुरल थ्रिलर का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे. फिल्म का पहला पार्ट मलयालम ब्लॉकबस्टर मणिचित्राथज़ू का रीमेक था और इसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल और राजपाल यादव सहित अन्य कलाकार थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version