Karwa Chauth 2022: दिल्ली समेत देश के कौन से शहर में कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद, यहां देखें
Karwa Chauth 2022: इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रखा जा रहा है. करवा चौथ के दिन चांद निकलने का इंतजार व्रत रखने वाली महिलाएं बहुत ही बेसब्री के साथ करती हैं. आप भी करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो जान लें देश के किस शहर में करवा चौथ का चांद कब निकलेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 11:26 AM
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रखती हैं और रात को चांद निकलने का बाद अर्घ्य देकर, पूजा करके ही व्रत का पारण करती हैं. इसलिए करवा चौथ के दिन महिलाएं चंद्र उदय का बेसब्री के साथ इंतजार करती हैं. इस बार फिलहाल पूरे देश में बारिश सा मौसम हो रहा है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि करवा चौथ वाले दिन यानि 13 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और चंद्र उदय समय पर होगा. जानें करवा चौथ का चांद देश के कौन से शहर में कितने बजे निकलेगा.
पंडित कौशल मिश्रा के अनुसार यदि किसी शहर में खराब मौसम या बारिश के कारण चंद्रमा नजर नहीं आ रहा है तो 8 बजकर 10 मिनट पर पूजा शुरू कर सकते हैं और उसके बाद व्रत का पारण कर सकती हैं.