Karwa Chauth 2023 Do’s and Dont’s: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं न करें ये गलती, जानिए जरूरी नियम
Karwa Chauth 2023 Dos and Dont's: इस साल करवा चौथ आज 1 नवंबर 2023, के दिन पड़ रहा है. करवा चौथ के दिन हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, इन नियमों का पालन ना करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं कौन-सी हैं वो महत्वपूर्ण बातें.
By Shaurya Punj | November 1, 2023 8:24 AM
Karwa Chauth 2023 Dos and Dont’s: साल 2023 में करवा चौथ 1 नवंबर 2023, के दिन पड़ रहा है. करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वस्य्थ के लिए पूरे दिन व्रत करती हैं और रात में चांद निकलने के बाद अपना व्रत खोलती है. करवा चौथ के दिन हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, इन नियमों का पालन ना करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं कौन-सी हैं वो महत्वपूर्ण बातें.
करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरे दिन व्रत करती हैं और रात में चांद निकलने के बाद अपना व्रत खोलती है.
इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर के दिन पड़ रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाओं को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए, इन नियमों का पालन ना करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है.
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को सफेद और काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. कोशिश करें लाल और गुलाबी के रंग वस्त्र पहने, ये रंग सुहाग का प्रतीक होते हैं.
करवा चौथ के दिन क्या करें?
करवा चौथ के दिन महिलाओं को तेज धार वाली चीजों को हाथ नहीं लगाना चाहिए जैसे सुई, चाकू आदि.
बड़ों का अपमान बिलकुल ना करें, बड़ों से बहस या लड़ाई झगड़ नहीं करना चाहिए.
करवा चौथ के दिन अच्छे से सोलह श्रृंगार करें.
करवा चौथ की थाली
करवा चौथ की थाली करवा चौथ की पूजा में एक प्रमुख साम्रगी होती है. हर सुहागिन बड़े ही चाह से इसको खरीदती है और इसको सजाती है. करवा चौथ की थाली में एक आटे से बना दीपक होना चाहिए, उस दीपक में रुई की बात्ती का होना जरुरी है.
मिट्टी का करवा, पूजा की थाली में होना चाहिए. एक जल का कलश होना बहुत जरुरी है जिससे आप चंद्रमा को अर्घ्य देंगे.
छलनी का होना भी जरुरी है, जिससे आप चांद के दर्शन करें. पानी का गिलास पूजा की थाली में होना बहुत जरुरी है, जिस लोटे से आप चंद्रमा को अर्घ्य दे उस लोटे से पानी ना पीए, बल्कि पानी गिलास से ही पीए.
फूल, चावल, मिठाई, घी, रोली, कुमकुम, इन सभी चीजों का होना करवा चौथ की थाली में अनिवार्य है.
करवा चौथ की पूजा विधि
करवा चौथ के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
करवा चौथ की थाली सजाएं और पूजा शुरू करें.
सबसे पहले चंद्र देव की पूजा करें.
उसके बाद अपने पति की पूजा करें.
पूजा के बाद अर्घ्य दें और व्रत खोलें.
दोस्तों, करवा चौथ का व्रत बहुत ही शुभ होता है. इस व्रत को पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से करने से पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.