Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन, देखें क्या है नया ट्रेंड

Karwa Chauth Mehndi Design: अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगे.

By Tanvi | September 28, 2024 2:06 PM
an image

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ का व्रत जिसे शुहगिनों द्वारा अपने पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है, हर साल की तरह इस साल भी मनाया जाएगा, इस साल करवा चौथ का यह त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा देख कर ही व्रत खोलती हैं. इस दौरान महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं और अपने हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. मेहंदी लगाने के पीछे लोगों की यह मान्यता है कि शुहगिनों के हाथ में लगी मेहंदी शुभ मानी जाती है. करवा चौथ में लगाने से लिए अच्छी और सुंदर मेहंदी डिजाइन खोज पाना आसान नहीं होता है. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो आपके हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगे.

फ्लोरल मेहंदी

इस करवा चौथ आप अपने हाथों में फ्लोरल स्टाइल की मेहंदी लगा सकती हैं, इस प्रकार की मेहंदी त्योहारों पर हाथों की शोभा को बढ़ा देती हैं. फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी प्राकृतिक पैटर्नस से प्रभावित होकर बनाई जाती है, इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन में फूलों और पत्तियों से प्रभावित पैटर्नस का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

Also read: Dandiya Night Couple Outfit: डांडिया नाइट में पार्टनर के साथ ट्राइ करें ये आउट्फिट आईडिया

Also read: Hair Care Tips: मजबूत बाल पाने के घर पर बनाएं आंवला का तेल, यहां देखें पूरी विधि

मिनिमल मेहंदी

अगर आप करवा चौथ पर मेहंदी लगाना चाहती हैं, लेकिन आपके पास समय की कमी है, तो आप इससे जुड़े रिवाज को पूरा करते हुए, अपने हाथों में मिनिमल स्टाइल की मेहंदी लगा सकती हैं, इस प्रकार की मेहंदी यूनिक और क्यूट लगती हैं. अगर आप वर्किंग वुमन हैं और आपके पास समय की कमी रहती है तो, इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं.

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन, वर्तमान समय में बहुत ट्रेंड में है और महिलाएं इसे बहुत पसंद भी कर रही हैं. इस प्रकार की मेहंदी डिजाइन सुंदर आभूषणों से प्रभावित होकर बनाई जाती हैं. ये आभूषण डिजाइन कभी पौराणिक डिजाइन से तो कभी आभूषणों के नए डिजाइन से प्रभावित होकर भी बनाए जाते हैं.

Also read: Beauty Drinks: चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं ये ड्रिंक्स

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version