Varanasi News: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर हो गया तैयार, लोकार्पण से पहले सीएम योगी ने संभाली कमान

Kashi Vishwanath Corridor: 5 दिसम्बर से सीएम योगी आदित्यनाथ यहां उपस्थित हो जाएंगे और 6 दिनों तक पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण 13 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 7:16 AM
an image

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को इसका लोकार्पण करेंगे. इसके लिए बाबा के दरबार में खास तैयारी की जा रही है. लोकार्पण के अगले एक महीने तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. तैयारियों की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों 13 दिसम्बर को प्रस्तावित है. ये अपने आप में इतिहास में एक नया पन्ना जुड़ने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस कार्यक्रम को लेकर लगातार पर्यवेक्षण रहा है. उनका लगातार सहयोग ही रहा है कि आज हमलोग इस परियोजना के अंतिम चरण में है.

इस लोकार्पण के पश्चात एक महीने तक उत्सव का माहौल बनाने के लिए और इस परियोजना के बारे में जानकारी देने के लिए अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमे देश के सभी महापौरों का सम्मेलन, मुख्यमंत्रीयो का सम्मेलन, सभी शास्त्रीय संगीत के घरानों का कार्यक्रम, विद्वानों का सम्मेलन, ट्रेड फेयर, बुक फेयर, यूथ फेस्टिवल, खेलकूद क़ई सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे

इसमे देश और प्रदेश सभी की सहभागिता होगी, उसके लिए पुरी रूपरेखा बना ली गयी है. इसमे यूपी कैबिनेट कि बैठक बाबा दरबार में प्रस्तावित होगी. वहीं 5 दिसम्बर से सीएम योगी आदित्यनाथ यहां उपस्थित हो जाएंगे और 6 दिनों तक पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगे.

इधर, बीजेपी ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सुपर 30 बनाया है. इसमें पार्टी ने वाराणसी से आने वाले विधायकों, विधानपरिषद सदस्यों और संगठन के नेताओं को जिम्मेदारी दी है.

Also Read: शिव नगरी काशी में आधुनिक सुविधाओं से लैस मुमुक्षु भवन तैयार, महादेव की भक्ति के बीच पा सकेंगे मोक्ष

रिपोर्ट : विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version