कतरास (धनबाद), सुमन कुमार सिंह : धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के एसबीआई भेलाटांड़ ब्रांच के ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर करीब 35 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान फायरिंग करने से लोग दहशत में आ गये. बताया गया कि ग्राहक सेवा केंद्र में दो नकाबपोश अपराधी ग्राहक बनकर केंद्र घुसे और घुसते ही संचालक भावेश कुमार महतो को रिवाल्वर तान कर पैसे की मांग की. जब संचालक ने आनाकानी की, तो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. गोली संचालक के कनपटी के बगल से गुजर गई जिस कारण बाल बाल बच गये. इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर मौजूद ग्राहक को रिवाल्वर का भय दिखाकर बैठा दिया गया. फिर केंद्र से 35 हजार रुपये नगद और संचालक का मोबाइल लेकर बैंक के बाहर आते ही दो और फायरिंग कर दिया. इससे इलाकाेमें दशक फैल गई. जानकारी मिलते ही कतरास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. वहीं, पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे