Home Badi Khabar विक्की कौशल को बहुत मिस कर रहीं हैं कैटरीना कैफ, नये घर से शेयर की ये खूबसूरत तसवीर

विक्की कौशल को बहुत मिस कर रहीं हैं कैटरीना कैफ, नये घर से शेयर की ये खूबसूरत तसवीर

0
विक्की कौशल को बहुत मिस कर रहीं हैं कैटरीना कैफ, नये घर से शेयर की ये खूबसूरत तसवीर

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में शादी की है. वहीं विक्की अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए अपने काम पर लौट आये हैं. वो शूटिंग के लिए इंदौर रवाना हो गये है. ऐसे में दोनों एकदूसरे को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं. उनकी इंस्टा स्टोरी से साफ है कि दोनों को एकदूसरे की याद सता रही है. इस तसवीर में दोनों एकदूजे का हाथ थामे दिख रही हैं. कैटरीना के हाथों में लगी मेहंदी साफ नजर आ रही हैं.

इस तसवीर के बैकग्राउंड में समुद्र तट दिख रहा है. वहीं कैटरीना ने कैप्शन में “होम” लिखा है और एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है. विकी और कैटरीना का नया अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग में है जहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रहते हैं. यह कथित तौर पर आठवीं मंजिल पर स्थित है. कैटरीना कैफ ने जुहू में अपने और विक्की कौशल के नए घर की तसवीरें शेयर की थी.

विक्की कौशल को बहुत मिस कर रहीं हैं कैटरीना कैफ, नये घर से शेयर की ये खूबसूरत तसवीर 4

इस महीने की शुरुआत में विक्की और कैटरीना को शादी की बधाई देते हुए अनुष्का ने पड़ोस में उनका स्वागत किया. उन्होंने लिखा था, “आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई! आप लोगों के जीवन भर साथ रहने, प्यार की कामना. यह भी खुशी है कि आपने आखिरकार शादी कर ली है ताकि अब आप जल्द ही अपने घर में शिफ्ट हो जाये और हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज़ सुनने को न मिले.”

विक्की कौशल को बहुत मिस कर रहीं हैं कैटरीना कैफ, नये घर से शेयर की ये खूबसूरत तसवीर 5

बता दें कि, दो साल तक एकदूसरे के साथ रहने के बाद, विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी के बंधन में बंध गए. शादी में उनके परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस लगातार हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तसवीरें शेयर कर रही हैं. उनकी तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

Also Read: श्वेता तिवारी ने येलो साड़ी में बिखेरा जलवा, एक्ट्रेस की कजरारी आंखों पर दिल हार बैठे फैंस, PHOTOS

गौरतलब है कि, शुक्रवार को कैटरीना ने शादी के बाद विक्की और उनके परिवार के लिए पहला हलवा बनाया था. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी थी. विक्की ने भी कैटरीना केो हलवे की तारीफ की थी. उन्होंने इसे ‘बेस्ट हलवा एवर’ करार दिया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version