कैटरीना कैफ ने खास तरीके से किया अपनी बहन को बर्थडे विश, वीडियो कॉल पर विक्की कौशल संग दिखा ये खास शख्स!
कैटरीना कैफ ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें विक्की कौशल, सनी कौशल और इसाबेल दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में वो सब मिलकर इसाबेल को बर्थडे विश कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 10:36 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina kaif) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) ने बीते दिन अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उनके बर्थडे पर उनके जीजू और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने खास तरीके से विश किया था. इसके अलावा बर्थडे गर्ल को स्वीट बर्थडे विश करने के लिए पूरा परिवार एक वीडियो कॉल पर मिला. इसमें विक्की के भाई सनी कौशल भी शामिल हुए.
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपने वीडियो कॉल का एक फोटो पोस्ट किया हैं. इसमें नवविवाहित कैटरीना और विक्की कौशल मुस्कुराते हुए दिख रहे. इस बीच उनके देवर सनी कौशल भी इसमें दिखे. वीडियो कॉल में इसाबेल के कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. इस फोटो को देखकर हैप्पी फैमिली टाइप फीलिंग आपको आएगी.
अपनी वर्चुअल मीटिंग की तसवीर शेयर कर कैटरीना कैफ ने लिखा, “हैप्पी हैप्पी हैप्पी इसाबेल कैफ. यह वह वर्ष है जो आप पर प्यार, प्रकाश और खुशियों की बौछार करेगा. वहीं, इसाबेल के जीजू विक्की ने उसके लिए खास पोस्ट लिखा था. इसाबेल की फोटो लगाकर एक्टर ने लिखा था, जन्मदिन मुबारक हो Isy. आज काम करने और पार्टी करने का प्यारा दिन है.
बता दें कि विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में अपनी आनी वाली फिल्म लुका-छिपी 2 की शूटिंग कर रहे है. इस फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान हैं. पिछले कुछ हफ्ते पहले सारा औऱ विक्की की बाइक पर घूमते हुए तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें सारा येलो कलर की साड़ी पहने हुए दिखी थी.
कैटरीना कैफ औऱ विक्की कौशल ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में काफी धूमधाम से शादी की थी. शादी में बॉलीवुड से कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे. शादी और अन्य रस्मों की फोटोज कपल ने फैंस के साथ शेयर किया था.