Kaun Banega Crorepati 13: कृति सेनन ने घुटनों पर बैठकर अमिताभ बच्चन से किया अपने प्यार का इजहार, VIDEO VIRAL
कौन बनेगा करोड़पति 13 के स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आने वाली हैं. शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ डांस करते नजर आ रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2021 2:05 PM
Kaun Banega Crorepati 13: रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti Sanon) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) आने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कृति, अमिताभ बच्चन के साथ डांस करते दिख रही है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैंस इसपर रिएक्ट भी कर रहे है.
कौन बनेगा करोड़पति 13 के स्पेशल एपिसोड में कृति सेनन और राजकुमार राव अपनी फिल्म हम दो हमारे दो का प्रमोशन करने के लिए आ रहे है. सोनी टीवी ने इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो में कृति रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है.
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, कृति सेनन एबी सर से करेंगी अपने प्यार का इजहार और सजेगा खूबसूरत सा माहौल. ये मोहब्बत भरे पल को मिस मत कीजिएगा. वीडियो में एक्ट्रेस घुटनों पर बैठकर अमिताभ बच्चन से अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. जिसके बाद दोनों बॉलरूम डांस करते हैं.
इस खूबसूरत वीडियो पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही शानदार वीडियो. एक यूजर ने लिखा, एबी सर. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट इमोजी भी बनाया. ये एपिसोड 29 अक्टूबर पर प्रसारित होगा.
वहीं, कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर कृति के साथ फोटो शेयर किया था. इसके कैप्शन में बिग बी ने लिखा था, ‘रेड ड्रेस में खूबसूरत कृति सैनन के साथ बॉलरूम डांस…आह…कॉलेज और कोलकाता में बिताए गए दिनों की याद आ गई.’ ये तसवीर काफी वायरल हुई थी.