बिहार में 60 फुट लंबे लोहे के पुल की चोरी की घटना के एक साल बाद, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के उज्जैनी गांव में 50 मीटर ऊंचा मोबाइल टावर समेत करीब 10 टन से अधिक वजन का सेटअप चोरी का मामला सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के टेक्निसियन ने पुलिस को इस मामले की सूचना बुधवार, 29 नवंबर को दी, लेकिन उसकी शिकायत में कहा गया है कि टावर 31 मार्च को ही गायब गया था. पुलिस ने कंपनी के टेक्निसियन की तहरीर पर आईपीसी की धारा 379 (चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, प्रतापगढ़ रानीगंज थाना के रस्तीपुर के रहने वाले राजेश कुमार यादव पुत्र स्व भगवती दीन यादव GTL इंफ्रास्टेक्चर लिमिटेड कंपनी मे बतौर टेक्निसियन काम करते है. राजेश कुमार यादव ने शिकायत में कहा उनकी कंपनी ने कौशांबी जिले में अलग स्थानो पर 16 मोबाइल टावर निजी कंपनियों के मोबाइल सिग्नल फ्रिक्वेंसी के लिए स्टाल किए थे. एक टावर व पूरे सेटअप की कीमत करीब 8,52,025 रुपये एवं WDV की कीमत 4,26,818 रुपये है. तकनीशियन ने आगे कहा कि सिर्फ टावर ही नहीं, बल्कि एक शेल्टर, बिजली की फिटिंग और अन्य उपकरण और मोबाइल टावर असेंबली के सभी हिस्से नष्ट हो गए. कंपनी का एक टावर सन्दीपन घाट के उजिहानी खालसा गाव मे उबैद उल्ला पुत्र मजीद उल्ला के जमीन पर लगाया गया था. मोबाइल टावर की राजेश यादव ने 31 मार्च 2023 को विजिट किया.
संबंधित खबर
और खबरें