Home Badi Khabar Kanpur News: दहेली सुजानपुर में 90 फ्लैट बनाएगा केडीए, ये इमारत 11 मंजिल की होगी

Kanpur News: दहेली सुजानपुर में 90 फ्लैट बनाएगा केडीए, ये इमारत 11 मंजिल की होगी

0
Kanpur News: दहेली सुजानपुर में 90 फ्लैट बनाएगा केडीए, ये इमारत 11 मंजिल की होगी

Kanpur : शहर के दहेली सुजानपुर इलाके में 90 फ्लैट बनाएगा कानपुर विकास प्राधिकरण. यह फ्लैट 11 और 10 मंजिल की इमारत में होंगे. ग्यारह मंजिल की इमारत में 47 फ्लैट होंगे जबकि दस मंजिल की इमारत में 43 फ्लैट बनेंगे. मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग आवासीय योजना की लांचिंग के लिए केडीए ने 2 जून से 30 जून तक डिमांड सर्वे का ऑफर लोगों को दिया है. फ्लैट लेने के इच्छुक लोग टोकन मनी जमा करके सर्वे में भाग ले सकते हैं. वहीं अगर डिमांड में बढ़ती है तो बिल्डिंगों की संख्या भी बढ़ेगी.

18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोग ले सकते सर्वे में भाग

केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर ‘आप बताएं तो हम आपके लिए घर बनाएं’ के तहत इस योजना की लांचिंग की तैयारी की गई है. डिमांड सर्वे के बाद तय होगा कि योजना की लांचिंग होगी या नहीं. सर्वे में ज्यादा लोग आए तो रेरा में पंजीकरण के बाद सारी औपचारिकताएं पूरी कराई जाएंगी. इस सर्वे में 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेगा.

इस राशि के थ्री और टूबीएचके फ्लैट

थ्री बीएचके फ्लैट ग्राउंड प्लस 10 तल के होंगे. इसका सुपर एरिया 133.39 वर्ग मीटर का होगा. प्रति फ्लैट कीमत 59.90 लाख होगी. सर्वे के लिए टोकन धनराशि 30 हजार रुपये निर्धारित की गई है. वहीं, टूबीएचके फ्लैट ग्राउंड प्लस 11 तल के होंगे. इसका सुपर एरिया 112.49 वर्ग मीटर का होगा. प्रति फ्लैट कीमत 50.60 लाख होगी. सर्वे के लिए टोकन धनराशि 20 हजार रुपये निर्धारित की गई है.

30 जून तक चलेगा सर्वे

30 जून तक चलने वाले सर्वे में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक एचडीएफसी बैंक की मोतीझील शाखा से निर्धारित शुल्क देकर आवेदन फॉर्म और डिमांड सर्वे की विवरण पुस्तिका ले सकता है. केडीए के पीआरओ एसबी राय के अनुसार यह मात्र डिमांड सर्वे है, पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर योजना बनाएं जाने का निर्णय लिया जाएगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version