बरेली : केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान 12 अक्टूबर को बरेली आएंगे.उनका सरकारी कार्यक्रम रविवार शाम बरेली प्रशासन को आ गया है.इसके बाद प्रशासन- पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.केरल के राज्यपाल नई दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से दोपहर 2.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुचेंगे.इसके बाद राज्यपाल का काफिला एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस आएगा. यहां से शाम 7 बजे शहर के पुराना शहर निवासी एक रिश्तेदार के ताज पैलेस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होंगे.वह रात को बरेली सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.इसके बाद 13 अक्टूबर को कई नेताओं से सियासी मुलाकात होने की उम्मीद है.वह 13 अक्टूबर की दोपहर 1.30 बजे बरेली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई को रवाना होंगे. राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जाएगी.इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.क्योंकि, पिछले दिनों नोएडा में राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान के काफिले में दो संदिग्ध युवक घुस गए थे.इस मामले में पुलिस ने थाना 113 में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.स्कॉर्पियो को चालान कर सीज किया गया था.इसके साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे.उनकी पहचान गाजियाबाद निवासी गौरव सोलंकी, और मोनू कुमार के रूप में हुई थी.उस वक्त राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान नोएडा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार उनके काफिले में घुस गई.इस तेज रफ्तार वाहन ने राज्यपाल के काफिले में दो बार टक्कर मारी थी.
संबंधित खबर
और खबरें