खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: झारखंड के खरसावां गोलीकांड की बरसी 1 जनवरी 2024 को है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत बड़ी संख्या में लोग शहीद स्थल पर वीर शहीदों को नमन करेंगे. खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एक जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क मार्ग से खरसावां शहीद पार्क पहुंचेंगे और शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि व जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद खरसावां के गोंदपुर मैदान में भारत सरकार के कृषि व कृषक कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले किसान समागम (कृषि मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम) में शिरकत करेंगे. आपको बता दें कि शहीद स्थल पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे दिउरी विजय बोदरा द्वारा सबसे पहले पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके बाद आम से लेकर खास श्रद्धांजलि देंगे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार की सुबह आठ बजे शहीद बेदी पर आयोजित पूजा में शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें