गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच की मिलेगी सुविधा
इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि बड़ागुंटिया पंचायत के पुटिदा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में डीएफएफटी फंड से एएनसी कॉर्नर सेंटर खुलने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच की सुविधा मिलेगी. इससे गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने में सहूलियत होगी. उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने पर जोर दिया. कहा कि स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण होता है.
राज्य सरकार लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गयासुद्दीन ने स्वास्थ्य कर्मियों से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
Also Read: PHOTOS: झारखंड में हर साल पांच मॉडल पंचायत का होगा चयन, पंचायत सचिव को परिवार समेत विदेश यात्रा कराएगी सरकार
सारदा गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन
दूसरी ओर, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खूंटपानी के सारदा गांव में स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उदघाटन किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस सेंटर के शुरू होने से लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी. कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही सरकार की ओर से इस सेंटर को खोला जा रहा है. कहा कि आगे प्रयास होगा कि यहां लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. इसके लिए पहल करेंगे.
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है. कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. किसी भी तरह की बीमारी होने पर डॉक्टरों से मिल कर उपयुक्त परामर्श लेने की अपील की. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गयासुद्दीन ने विधायक दशरथ गागराई को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य यमुना तियु, सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रवि कुमार आनंद, मुखिया हरिचरण हेंब्रम समेत गांव के लोग उपस्थित थे.