Khatron Ke Khiladi 13: केपटाउन में अंजलि आनंद ने Soundous Moufakir को दिया श्राप! एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
अरिजीत तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अंजलि आंनद को अरिजीत पकड़े हुए दिख रहे है. अंजलि, सौंदस मौफकीर को श्राप देती दिख रही है. इस फनी वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
By Divya Keshri | May 28, 2023 2:41 PM
Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) की शूटिंग शुरू हो गई है और जल्द ही टीवी पर ये दस्तक देने वाला है. शो के कंटेस्टेंट्स शूटिंग के अलावा केपटाउन में खूब मस्ती कर रहे है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंजलि आंनद और सौंदस मौफकीर और अरिजीत तनेजा दिख रहे है. इसपर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे है.
अंजलि आनंद ने Soundous Moufakir को दिया श्राप!
अरिजीत तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में अरिजीत लिखते है, वातावरण की मांग है ये. वीडियो में अंजलि आंनद को अरिजीत पकड़े हुए दिख रहे है. अंजलि, सौंदस मौफकीर को श्राप देती दिख रही है. वो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का डायलॉग कह रही है. अंजलि, सौंदस से कहती है, ‘कीड़े पड़ें तुझे. मैं तुझे श्राप देती हूं.’
सौंदस मौफकीर ने पूछा ये सवाल
अंजलि आंनद, सौंदस मौफकीर की बातें सुनकर रिएक्ट करते हुए पूछती है कि श्राप क्या है. इसपर अरिजीत कहते है, श्राप का मतलब कर्स है. इसपर सौंदस फिर कहती है, प्लीज मुझे कर्स ना करो. जिसके बाद अंजलि उससे कहती है, ‘दफा हो जा.’ वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या फनी वीडियो है. एक यूजर ने लिखा, नाइस वन. कई यूजर्स इसपर हंसने वाला इमोजी बना रहे है.
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 13 को आप जुलाई के मिड से देख सकते है. ये कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. हर शनिवार-रविवार को रात 9:30 बजे ये देगा. हालांकि मेकर्स ने इसपर कुछ नहीं कहा है.