खेलो इंडिया की मशाल रैली के स्वागत में उमड़ा अलीगढ़, युवाओं ने दिखाया जोश

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली अलीगढ़ में अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम पहुंची. गुरुवार को सुबह रैली पूरे शहर में घूमी और खेलों को लेकर लोगों को जागरूक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2023 3:30 PM
feature

Aligarh : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली अलीगढ़ में अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम पहुंची. गुरुवार को सुबह रैली पूरे शहर में घूमी और खेलों को लेकर लोगों को जागरूक किया. यह रैली बुलंदशहर से मशाल वाहक प्रदुमन सिंह और शुभांकर जीतू अलीगढ़ लेकर पहुंचें. इस दौरान जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव, प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी और विभिन्न खेल संगठनों के जुड़े लोगों ने मशाल रैली का स्वागत किया.

यह रैली अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम से शुरू होकर किशनपुर तिराहा, मैरिस रोड, लेमन ट्री होटल, केला नगर होते हुए स्टेडियम में समाप्त होगी. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एएमयू की बैडमिंटन में प्रतिभाग के लिए चयनित टीम के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.

यूपी के चार शहरों में आयोजित हो रहा है खेलों इंडिया गेम्स

इस दौरान जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने कहा कि बुलंदशहर से मशाल रैली आई है और बड़ी तादाद में खिलाड़ी इकट्ठा हुए है. उन्होंने बताया कि रैली अलीगढ़ में अलग-अलग स्थानों में जाएगी और आपसी प्यार, मोहब्बत का पैगाम देते हुए आगे बढ़ेगी. वही, इसके माध्यम से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के प्रचार प्रसार की नीतियों को प्रचारित किया जा रहा है. इस मौके पर अहिल्याबाई स्टेडियम में खेलो इंडिया को लेकर कार्यक्रम हुआ.

जिसमें अच्छे खिलाड़ियों और खेलो इंडिया गेम्स में जो सेलेक्ट हुए हैं. उन बच्चों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया. क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स यूपी के 4 शहरों में हो रहे हैं. जिसमें लखनऊ, गोरखपुर, गौतम बुद्ध नगर, वाराणसी शामिल है. मशाल रैली को मुख्यमंत्री ने लखनऊ से पूरे प्रदेश के लिए रवाना किया है. ताकि प्रदेश के शहरों में खेलो इंडिया का प्रचार प्रसार हो सकें.

युवाओं में खेलों को लेकर प्रोत्साहित करना

इस दौरान जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया का उद्देश्य है कि युवाओं के मन में उत्साह पैदा करना है. इसको लेकर लखनऊ से आई खिलाड़ियों की टीम के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए अलीगढ़ के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली जा रही है, ताकि युवाओं में खेलों को लेकर प्रोत्साहित किया जा सकें, ताकि युवाओं का शरीर और मन स्वस्थ रहें और देश के लिए मेडल जीत कर लाएं. उन्होंने बताया कि खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए इसका शुभारंभ किया गया है .

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version