भुवनेश्वर में आयोजित क्वालीफाई खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-18 हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को हॉकी झारखंड की महिला टीम अपने लीग के अंतिम मैच में हॉकी पंजाब को 6-0 से पराजित कर पूल मे टॉप पर पहुंच गयी है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 30 दिसंबर तक होना है. झारखंड की महिला टीम पूल चरण में अब तक अजेय रही है. आज के मैच में रजनी केरकेट्टा और प्रमोदनर लकड़ा ने दो-दो गोल तथा बिनिमा धान और निक्की कुल्लू ने एक-एक गोल किये.
संबंधित खबर
और खबरें