खूंटी : अड़की के कोरवा जंगल से भाकपा माओवादी का सदस्य मुकेश ओड़ेया हथियार के साथ गिरफ्तार

खूंटी जिला में अड़की पुलिस ने कोरवा घाटी के पास कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य मुकेश ओड़ेया उर्फ एतवा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 6:30 AM
an image

खूंटी जिला में अड़की पुलिस ने रविवार को कोरवा घाटी के पास कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य मुकेश ओड़ेया उर्फ एतवा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है. मुकेश ओड़ेया तोतकोरा टोला के रोलापीड़ी का रहनेवाला है. पुलिस ने गिरफ्तार माओवादी को रविवार को जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. पुलिस छापामारी के लिए निकली थी. इसी क्रम में मुकेश ओड़ेया पुलिस का वाहन देख कोरवा जंगल में भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल मिला.

पूछताछ में उसने बताया कि वह ठेकेदारों से लेवी की बात करने और धमकी देने की तैयारी में था. उसके खिलाफ अड़की थाना में पहले से दो मामले दर्ज हैं. एसपी अमन कुमार ने बताया कि मुकेश ओड़ेया की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. वह पुलिस की गतिविधियों की सूचना माओवादियों तक पहुंचाता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version