PLFI उग्रवादियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच सदस्य गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

खूंटी पुलिस ने 5 पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से 9 गोली, एक देसी कट्टा सहित अन्य नक्सल सामान भी मिले हैं.

By Jaya Bharti | August 7, 2023 12:48 PM
an image

खूंटी, चंदन सिंह. पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में बोयार सिंह पूर्ति, सामू मुंडा, गोपाल, कानू हेम्ब्रम और मिखाइल हपडगड़ा शामिल हैं. पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास से 9 गोली, एक देसी कट्टा सहित अन्य नक्सल सामान बरामद भी किए हैं. इसकी जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार ने आज, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

मुरहू थाना क्षेत्र में लेवी वसूल रहे थे उग्रवादी

खूंटी एसपी ने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू अपने साथियों के साथ मुरहू थाना क्षेत्र में लेवी लेने के लिए आया हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर छापामारी की गई और पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version