‘टुक-टुक’ कर दो ट्रिम में फिर चल पड़ी e-Luna, जानें कितनी है कीमत

काइनेटिक ई-लूना में 2 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर करीब 110 किमी की रेंज देती है. ई-लूना 1.7 किलोवाट और 2.0 किलोवाट वेरिएंट 150 किमी प्रति चार्ज राइडिंग रेंज देती है.

By KumarVishwat Sen | February 8, 2024 12:16 PM
an image

Kinetic e-Luna Launch: भारत में वर्ष 1970 और 80 के दशक की मशहूर मोपेड काइनेटिक लूना काफी इंतजार के बाद अब इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में उतर गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान इसे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. हालांकि, इस इलेक्ट्रिक वाहन की बुकिंग करीब 15 दिन पहले ही शुरू हो गई थी. काइनेटिक ग्रीन ने ई-लूना को दो ट्रिम एक्स1 और एक्स2 में पेश किया है. आइए, इसकी कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं.

भारत के एक्स-शोरूम काइनेटिक ई-लूना की शुरुआती कीमत करीब 69,990 रुपये है. इसमें कंपनी की ओर से एक्स1 ट्रिम के लिए 69,990 रुपये कीमत तय की गई है. वहीं, एक्स2 की कीमत 74,990 रुपये रखी गई है. इसकी बुकिंग शुरू होने के बाद बी2बी ग्राहकों ने इसकी करीब 50,000 इकाइयां बुक कराई हैं. वहीं, करीब 30,000 बी2सी ग्राहकों ने पूछताछ करके इसकी खासियत के बारे में जानकारी हासिल की है.

काइनेटिक ई-लूना में 2 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने पर करीब 110 किमी की रेंज देती है. ई-लूना 1.7 किलोवाट और 2.0 किलोवाट वेरिएंट 150 किमी प्रति चार्ज राइडिंग रेंज देती है. दावा यह किया जा रहा है कि बाद में यह 3.0 किलोवाट बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आएगी.

लॉन्चिंग के मौके पर काइनेटिक ग्रीन के संस्थापक और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि ई-लूना को प्रतिष्ठित ब्रांड ‘लूना’ से फायदा होने की उम्मीद है. इसे बाजार में आने के बाद पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि ई-लूना एक बहुत ही अलग उत्पाद है, जो अभूतपूर्व कीमत के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि आज इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए लोगों में दिलचस्पी देखी जा रही है. यह न केवल टियर 1 बल्कि टियर 2 और 3 शहरों की जरूरतों को भी पूरा कर सकती है.

काइनेटिक ई-लूना के लॉन्च करने के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोटिव उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ई-लूना के बारे में जो बात मेरा ध्यान आकर्षित करती है, वह केवल कार्बन फुटस्टेप को कम करना नहीं है, बल्कि भारत के टियर 2, टियर 3 शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने की इसकी क्षमता भी है. यही वह जगह है, जहां असली भारत है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है, जो भौगोलिक समावेशिता को प्रोत्साहित करता है.

वहीं, काइनेटिक ग्रीन ने वित्त वर्ष 2024-25 में ई-लूना की 1 लाख से अधिक इकाइयों को बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उसका लक्ष्य 1,200 करोड़ रुपये के कारोबार का है. कंपनी का कहना है कि अगले वित्त वर्ष में अकेले लूना सेगमेंट से करीब 800 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है. पुणे की यह कंपनी का फिलहाल करीब 350 करोड़ रुपये का कारोबार है. इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि बी2बी ग्राहकों और कॉमर्स कंपनियों से मजबूत प्रतिक्रिया के बाद कंपनी को इन ग्राहकों को 50,000 इकाइयां बेचने की उम्मीद है. कंपनी ब्रांड निर्माण और ब्रांड के विपणन पर अगले 12-15 महीनों में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version