अलीगढ़ किन्नर समाज ने पूरा किया गरीब परिवार का सपना, बेटी को गोद लेकर कराया निकाह

अलीगढ़ किन्नर समाज ने एक गरीब परिवार का सपना पूरा किया. किन्नर समाज ने बेटी को गोद लेकर निकाह कराया. इस दौरान किन्नर समुदाय ने बेटी की शादी पर खुशियां मनाई. इसके साथ ही शादी में गरीब बेटी को मंगलसूत्र, अंगूठी, टॉप्स, नोजपिन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, कपड़े आदि सामान दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2023 4:15 PM
an image

अलीगढ़. अलीगढ़ किन्नर समाज इंसानियत का आइना दिखा रही है. शादी विवाह में नेग मागने वाला किन्नर समाज गरीब बेटियों को गोद लेकर शादी भी करा रही है. किन्नर समाज गरीब बच्ची की शादी रीति रिवाज और धूमधाम से संपन्न कराई है. इस दौरान किन्नर समुदाय ढोल ताशे के साथ बारात में जमकर डांस किया और नम आंखों से किन्नर समाज ने बेटी को विदा भी की. शादी में गरीब बेटी को दहेज का सामान और रुपए पैसे से मदद भी की.

गरीब परिवार की बेटी को गोद लेकर कराया निकाह

किन्नर एकता समिति के बैनर तले किन्नर समाज गरीब बेटियों को गोद लेकर उनका विवाह करा रहा है. नई बस्ती में रहने वाली सलमा को किन्नर समाज ने गोद लिया और निकाह तय होने पर सलमा का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह संपन्न कराया. किन्नर समाज की शिवम किन्नर ने बताया कि अपने घर पर बारात बुलाई और बेटी का निकाह पढ़ाया.

किन्नर समुदाय ने बेटी की शादी पर खुशियां मनाई

इस दौरान किन्नर समुदाय ने बेटी की शादी पर खुशियां मनाई. शादी में गरीब बेटी को मंगलसूत्र, अंगूठी, टॉप्स, नोजपिन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बर्तन, कपड़े आदि सामान दिया है. किन्नर समाज ने इस शादी को यादगार बनाया है. किन्नर समाज ने गरीब परिवार की बेटी की चौथी शादी करा रही है. शिवम ने बताया कि अपनी नेग की कमाई से ऐसे कार्य कर आत्म संतुष्टि मिलती है.

किन्नर एकता समिति गरीबों की कर रहा मदद

किन्नर एकता समिति की अध्यक्ष चवन्नी माई ने बताया कि गरीब बेटियों की शादी में होने वाली कमियों को पूरा करते हैं. अगर कोई बेटी बहुत गरीब है तो अपनी तरफ से पूरी मदद करते हैं. उसकी शादी करवाते हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही धार्मिक कार्य में भी सहयोग करते हैं. गरीब बीमार व्यक्ति की भी मदद करते हैं. वृद्ध आश्रम को भी मदद देते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे हाथों से जितने लोगों की भी मदद हो जाएं. अच्छा काम हो जाएं. वह बढ़िया है.

Also Read: UP News: अदालत में आने वाले गवाह को भत्ता देने का है प्रावधान, 1976 में बना था नियम, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ
धार्मिक भेदभाव नहीं

वैशाली किन्नर ने बताया कि समाज के लिए सेवा का काम करते हैं. जैसे गरीब बेटियों की शादी करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंसानियत के नाते जितना कर सकते हैं. उतना कर रहे हैं. शिवम किन्नर बताती है सामाजिक और धार्मिक कार्यों में किन्नर समाज लगा हुआ है. शिवम किन्नर ने बताया कि सलमा को अपने घर से विदा किया. उनके मां-बाप बनकर कन्यादान भी किया. उन्होंने बताया कि हम किसी धर्म में भेदभाव नहीं करते है. हम सभी धर्मों की शादियों को करते हैं. शिवम बताती है कि जब हम सभी धर्मों से नेग मांगने जाते हैं, तो सहयोग करना भी हमारा कर्तव्य बनता है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version