Kishore Kumar Birthday: टेबल पर लेटकर किशोर कुमार ने गाना था ये गाना, सुनें उनके ये 10 सुपरहिट सॉन्ग
Kishore Kumar Birthday, 10 Superhit Songs: हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक किशोर कुमार के नगमों ने किसका दिल नहीं चुराया होगा. इंडस्ट्री में सुरों के जादूगर कहलाने वाले गायक, अभिनेता, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर जैसे अपने हर किरदार से किशोर कुमार ने करोड़ों दिलों पर राज किया. बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार की कमी आज कोई पूरी नहीं कर सकता.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 1:04 PM
Kishore Kumar Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक किशोर कुमार के नगमों ने किसका दिल नहीं चुराया होगा. इंडस्ट्री में सुरों के जादूगर कहलाने वाले गायक, अभिनेता, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर जैसे अपने हर किरदार से किशोर कुमार ने करोड़ों दिलों पर राज किया. बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार की कमी आज कोई पूरी नहीं कर सकता. वे केवल एक थे और एक ही रहेंगे. उनके गानों में जीवंतता है, मस्ती है और फिर जिंदगी का ऐसा फलसफा जो जिंदगी से मोहब्बत करना सिखा जाये, उनकी जादुई आवाज से कोई न बच सका था.
किशोर कुमार हिंदी फिल्म जगत का एक ऐसा चमकाता हुआ सितारा है जिसकी चमक अब भी बरकरार है. 60-70 के दशक में वे अभिनेता राजेश खन्ना, देवानंद और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स की आवाज बनें. आज इस मौके पर सुनिये उनके 10 सुपरहिट गाने…
रूप तेरा मस्ताना (आराधना)
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया सुपरहिट गाना ‘रूप तेरा मस्ताना’ आज भी सबसे रोमांटिक गीतों में शुमार किया जाता है. यह गाना फिल्म ‘आराधना’ का है.
इस गाने से एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है. जानमानी गायिका आशा भोंसले ने एक कार्यक्रम में बताया था कि, किशोर दा ने पहले इस सॉन्ग को गाने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में वह तैयार हो गए. उन्होंने फैसला किया किया कि वह इस गाने को शराबी की तरह लेट कर गायेंगे. उन्होंने कर्मचारियों से टेबल की व्यवस्था करवाई और फिर टेबल पर लेट कर इस गाने को रिकॉर्ड किया.