Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: सलमान खान की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन और रोमांस का तड़का

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: सलमान खान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सलमान का लंबे बालों लुक और उनका ब्रेसलेट पहले ही चर्चा में आ गया था. सलमान एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.

By Budhmani Minj | April 10, 2023 6:43 PM
an image

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म किसी की भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. सलमान का लंबे बालों लुक और उनका ब्रेसलेट पहले ही चर्चा में आ गया था. सलमान एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. वो फैमिली एंटरटेनर, एक्शन और रोमांटिक फिल्मों में लिए जाने जाते हैं और इस मल्टीस्टारर फिल्म में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. सलमान खान का दबंग और चुलबुला दोनों की अंदाज फैंस को भा रहा है. उनके अलावा फिल्म में कई नये चेहरे भी नजर आ रहे हैं.

इस ट्रेलर मे ंसबकुछ है

इस ट्रेलर की शुरुआत पूजा हेगड़े और सलमान खान के बीच की केमिस्ट्री से होती है. सलमान और उनकी लीडिंग लेडी, पूजा हेगड़े के बीच के रोमांस में एक सिंपलीसिटी है, जो ताजी हवा के झोंके के रूप में सामने आता है, जो जल्द ही होश उड़ाने वाली, हड्डियों को तोड़ने वाली, गर्दन को मरोड़ने वाली, हथौड़े मारने वाली एक्शन एंटरटेनर में बदल जाएगी जिसे आपने कभी अनुभव किया होगा. तीन मिनट कुछ सेकेंड्स लंबे इस ट्रेलर में वह सब कुछ है जिसकी एक कमर्शियल हिंदी फिल्म से उम्मीद की जाती है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर में फैमिली इमोशन्स, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, म्यूजिक और निश्चित रूप से एक्शन की झलक दिखती है. सलमान खान के कंधों पर सवार है, जिन्हें बहु-शैली प्रारूप में धमाल मचाने की कला में महारत हासिल की है.



21 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में विजुअल बहुत सारे रंगों के साथ कमाल का है, और इसके साथ ही किसी का भाई किसी की जान की दुनिया सलमान खान की तरफ से सभी परिवारों के लिए किसी खूबसूरत ईदी की तरह लगता है. ट्रेलर में चार चांद फिल्म के एल्बम से लिया गया ट्यून है, जो पहले ही एक चार्टबस्टर बन चुका है. पूरी कास्ट ट्रेलर के फ्लेवर में इजाफा करती है, क्योंकि हर किरदार में एक अनोखापन है, जिसे दर्शक इस ईद – 21 अप्रैल, 2023 को बड़े पर्दे पर देखेंगे. ट्रेलर के डिजिटल दुनिया में आने के साथ, उसके रिलीज़ के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version