UP Chunav 2022: कोल में सभी दलों में रही है तगड़ी लड़ाई, 2017 में BJP के अनिल पराशर को मिली थी जीत
कोल सीट से 2017 में बीजेपी के अनिल पराशर ने चुनाव जीता था. उन्होंने 50 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से सपा के शाज इशाक को करारी शिकस्त दी थी.
By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 7:23 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोल विधानसभा सीट आती है. जिले में सात विधानसभा सीट हैं. इसमें कोल भी अहम सीट है. इस सीट से 2017 में बीजेपी के अनिल पराशर ने चुनाव जीता था. उन्होंने 50 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से सपा के शाज इशाक को करारी शिकस्त दी थी. कोल विधानसभा सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान है. वहीं, 10 मार्च का काउंटिंग होगी.
अलीगढ़ की कोल विधानसभा सीट से अनिल पराशर मौजूदा विधायक हैं. उनका जन्म अलीगढ़ के इगलास तहसील के बसई गांव में हुआ था. उन्होंने बीएससी, एलएलबी की पढ़ाई की है.