Auraiya Bidhuna Bharthana Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना सीट है. अरिंद नदी के किनारे बसा बिधूना बेहद खास सीट मानी जाती है. इस सीट पर बीजेपी ने विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य को टिकट दिया है. 11 जनवरी को रिया शाक्य ने अपने चाचा देवेश शाक्य और दादी पर पिता विनय शाक्य के अपहरण का आरोप लगाया था. इससे जुड़ा रिया शाक्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद रिया शाक्य पर बीजेपी हाईकमान की नजर गई. बिधूना विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को वोटिंग है.
संबंधित खबर
और खबरें